किशनगढ़ बास में जमीनी विवाद से भड़का बवाल, ओड राजपूत और मुस्लिम समुदाय के बीच हुई हिंसा, एक युवक गंभीर घायल
Kishangarhbas, Alwar | Sep 14, 2025
किशनगढ़ बास थाना अंतर्गत खानपुर मेवान गांव में शनिवार दोपहर उपजे एक पुराने जमीन विवाद ने रविवार दोपहर 2 बजे हिंसक रूप ले लिया।मुस्लिम समुदाय और ओड राजपूत के बीच हुए इस टकराव में एक युवक बुरी तरह घायल हो गया। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया। ओड राजपूत समाज के लोग सैकड़ो ग्रामीणों के साथ रविवार को अलवर भिवाड़ी मेगा हाईवे पहुंचे और जाम लगा दिया।