बल्लबगढ़: फरीदाबाद: पनेहडा खुर्द में ऑटो पलटने से महिला की मौत
फरीदाबाद में पनेरा खुर्द के सरपंच ने मीडिया को दी जानकारी में बताया कि कल आईएमटी से पनेहडा खुर्द अपने घर जा रही रजनी देवी का ऑटो पलट जाने की वजह से मौत हो गई आपको बता दे की ऑटो चालक मौके से फरार हो गया अगर समय रहते वह रजनी देवी को अस्पताल में भर्ती कर देता तो शायद उनकी जान बची सकती थी आपको बता दे फिलहाल पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है