दोसा से मनोहरपुर हाईवे 148 अब होगा फोरलेन, सोमवार को हुई 818 करोड रुपए की स्वीकृति जारी, सांसद मुरारीलाल मीना सहित कई प्रतिनिधियों ने उठाई थी मांग, सा़सद ने लोकसभा में उठाया था इस मुद्दे को, सांसद मुरारीलाल मीना ने बताया कि लगातार हो रहे हादसों से फोरलेन होने पर जिला मिलेगी राहत, जल्द कार्य निविदाएं हो सकती है जारी, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी