अमड़ापाड़ा: बासमति प्रकृति विहार मोड़ स्थित किराना दुकान में चोरी, हजारों के सामान पर हाथ साफ
Amrapara, Pakur | Nov 25, 2025 अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के बासमती मुख्य पथ स्थित प्रकृति विहार मोड़ पर सोमवार रात मिनी किराना स्टोर में चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने दुकान की छपरी व एलबेस्टर हटाकर भीतर से करीब 5000 नकद, सरसों तेल, घी, किशमिश सहित हजारों रुपये का राशन सामान उड़ा लिया। घटना की सूचना पर ASI सलवाहन भगत ने मौके पर पहुँचकर मंगलवार एक बजे तक निरीक्षण किया ।