झांसी: बीकेडी चौराहे के पास तेज गति से भाग रही चार पहिया वाहन डिवाइडर से टकराई, वीडियो हुआ वायरल
Jhansi, Jhansi | Nov 3, 2025 बीकेडी चौराहे के पास तेज गति से भाग रही चार पहिया वहान डिवाइडर से टकराई ,वीडियो वायरल आपको बतादे झांसी बीकेडी चौराहे पर एक बहुत तेज गति से आ रही कार डिवाइडर मैं टकराई गई जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया कार का टायर भी उखड़ कर बाहर आ गया। आपको बतादे की रविवार की रात चित्रा चौराहे से तेज गति से आ रही चार पहिया वाहन बीकेडी के पास बने डिवाइडर से टकरा गई ।