बहराइच: डीएम के निर्देश पर 17 सितम्बर से 16 अक्टूबर तक आयोजित होगा राष्ट्रीय पोषण माह, संचालित होंगी विभिन्न गतिविधियां
जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के निर्देश पर जनपद में 17 सितम्बर से 16 अक्टूबर तक अलग-अलग थीम पर राष्ट्रीय पोषण माह अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियां संचालित की जायेंगी। पोषण माह में मोटापा निवारण हेतु चीनी, नमक एवं तेल के उपयोग में कमी लाये जाने हेतु बाल नाटापन की दृष्टि से आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन दिवस के अवसर पर व्यापक मापन अभियान, विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होगा।