हंडिया: साइबर फ्रॉड में कटी ₹10 हजार की रकम, पुलिस ने कराई वापस
सरायममरेज थाना क्षेत्र के जंघई निवासी मयंक राकेश के खाते से साइबर फ्रॉड द्वारा काटी गई 10,000 रुपये की धनराशि पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वापस करा दी। शिकायत एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज होने के बाद साइबर सेल ने जांच कर राशि रिफंड कराई। आवेदक ने प्रयागराज पुलिस का आभार जताया। शनिवार लगभग 05 बजे स्थानीय पुलिस ने दी जानकारी।