सुमेरपुर: 13 साल बाद कोर्ट से आया फैसला, 21 पंचों को किया बरी, गोमती वाल ब्राह्मण समाज के पंचों ने कहा- सत्य की हुई जीत
Sumerpur, Pali | Sep 17, 2025 सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र के नोवी गांव के पंचों को 13 साल बाद मिला न्याय बाली वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला 13 साल पहले शादी में आटे-साटे की बात को लेकर हुआ था मामला दर्ज अरविंद कुमार नोवी ने बुधवार करीब 3:बजे जानकारी देते हुए बताया की कोर्ट का फैसला आने पर गोमतीवाल समाज के पंचों ने कहा सत्य की हुई जीत