लौकही: लौकही थाना पुलिस ने 144 लीटर शराब के साथ दो बाइक की ज़ब्त, धंधेबाज फरार
मधुबनी जिला के फूलपरास अनुमंडल के लौकही थाना पुलिस ने मंगलवार दिन के दो बजे गुप्त सूचना के आधार पर करवाई करते हुए दो बाइक पर लदे 144 लीटर शराब जब्त किया। जबकि मौके से धंधेबाज भागने में सफल हो गया। इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात धंधेबाज के उपर प्राथमिकी दर्ज कर मामले कि जाँच पड़ताल शुरु कर दिया है।