लौकहा: खुटौना प्रखंड में डीएम व एसपी ने केंद्रीय बल और जिला पुलिस बल के साथ किया फ्लैग मार्च
मधुबनी जिले के फूल परास अनुमंडल के खुटौना प्रखंड में रविवार को मधुबनी डीएम आनंद शर्मा, एसपी योगेंद्र कुमार ने केंद्रीय बल व जिला पुलिस बलो के साथ फ्लैग मार्च किया। तथा लोगो से भय मुक्त माहौल में मतदान करने कि अपील किया गया।