सरदारशहर: बुच्चा गेस्ट हाउस के पास छठ पर्व पर बिहारी बंधुओं ने ढलते सूरज को अर्घ्य देकर की पूजा-अर्चना, धूमधाम से मना रहे पर्व
सरदारशहर के बुच्चा गेस्ट हाउस के पास मिन्टूश मण्डल के नेतृत्व में बिहारी बन्धुओं ने धूमधाम के साथ छठ पूजा मनाई। इस मौके पर ज्यादात्तर बिहारी बन्धुओं ने उपवास रखा और नये कपड़े पहन कर बिहारी बन्धुओं ने भगवान सूर्य की पूजा अर्चना कर मन्नोतियां मांगी। महिलाओ ने घाट बनाकर पानी में उतर कर भगवान सूर्य की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर बिहारी बन्धुओं ने भगवान सूर्य के न