भीटी: नवरात्र के पहले दिन से लागू नई जीएसटी दरों पर जिलाधिकारी ने कही बड़ी बात, बोले- जनता को मिलेगी बड़ी राहत
केंद्र सरकार द्वारा नवरात्रि के पहले दिन से लागू की गयी जीएसटी दर को लेकर सोमवार 2 बजे दिन में अंबेडकरनगर के जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने कहा कि जनसामान्य की रोजमर्रा की जरूरत से संबंधित उत्पादों पर जीएसटी को कम किया गया है। जिससे लोगों को अब बड़ी राहत मिलेगी।उन्होंने कहा कि इस संबंध में सरकार ने एक वेबसाइट जारी किया है। जिस पर नई जीएसटी दरें देखी जा सकती हैं।