सोनो: 24 घंटे बाद मिला धर्मेंद्र का शव, मकरकेन चेक डैम में गुरुवार को हुआ था हादसा
Sono, Jamui | Nov 7, 2025 चरकापत्थर थाना क्षेत्र के लालीलेवार पंचायत के मकरकेन गांव में चेक डैम में डूबे युवक धर्मेंद्र मांझी का शव शुक्रवार को तीन बजे एनडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया। गुरुवार को नहाने के दौरान हुए इस हादसे ने पूरे गांव को दहला दिया है।मृतक की पहचान मकरकेन गांव निवासी खीरू मांझी के पुत्र धर्मेंद्र मांझी (30) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि धर्मेंद्र अपने तीन साथ