उज्जैन शहर: रामघाट पर मां शिप्रा का पूजन अभिषेक, शिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा का हुआ आयोजन
मां शिप्रा के उद्गम से संगम की शिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा हेतु रविवार 8:00 बजे रामघाट आरती स्थल पर त्रिशूल शिवगण वाहिनी तीर्थ पुरोहित महासंघ द्वारा आगामी दिनों में शिप्रा के उद्गम से संगम शिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा आयोजन के स्थल निरीक्षण करने हेतु महामंडलेश्वर स्वामी शैलेशानंद गिरि महाराज जूना अखाड़ा ,महामंडलेश्वर ज्ञान दास जी महाराज दादूराम आश्रम एवं