भरतपुर के चिडौला में माँ चांग राइस मिल को SDM ने औचक निरीक्षण में सील किया, पकड़ीं गंभीर अनियमितताएँ
भरतपुर ब्लॉक के चिडौला स्थित माँ चांग राइस मिल में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शशि शेखर मिश्रा ने नायब तहसीलदार कुंवारपुर महेन्द्र साहू, खाद्य निरीक्षक और राजस्व टीम के साथ औचक निरीक्षण किया। जांच में मिल संचालन से जुड़ी कई बड़ी अनियमितताएँ सामने आईं। सबसे पहले, मिल में अनिवार्य पंजी पुस्तिकाएँ तक नहीं मिलीं। खरीद, परिवहन और भंडारण की कोई प्रविष्टि .......