बाली चौकी: औट थाना पुलिस ने दलासणी पुल पर नाकाबंदी के दौरान आरोपी से 886 ग्राम चरस बरामद कर उसे किया गिरफ्तार: एएसपी मंडी
औट थाना पुलिस ने दलासणी पुल पर नाकाबंदी के दौरान आरोपी से 886 ग्राम चरस बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की शिनाख्त कुल्लू ज़िले के सच्चाणी निवासी राम लाल के रूप में हुई है। एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बुधवार को इस मामले की पुष्टि की है।