चंद्रपुरा डीवीसी एस पाउंड मे एस उठाओ मे नियमित दर नही मिलने के कारण हाइवा एसोसिएशन के सदस्यों ने एस उठाने पर रोक लगा दिया था। पांच माह बाद पुनः मंगलवार से शुरू किया गया। इसे लेकर 3 बजे झामुमो के केंद्रीय सदस्य सह पूर्व मंत्री बेबी के पुत्र अखिलेश महतो उर्फ राजू महतो ने नारियल फोटकर एस उढा का शुभारंभ किया। राजू ने कहा कि एस उठाव से डीवीसी को सहूलियत मिलेगी..