लालबर्रा: मौसम विभाग का अलर्ट: 23 से 27 अक्टूबर तक बालाघाट जिले के लालबर्रा में वर्षा और आंधी-तूफान की संभावना
भारत मौसम विज्ञान विभाग नई दिल्ली के क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल से प्राप्त मध्यम श्रेणी पूर्वानुमान के अनुसार 23 से 27 अक्टूबर तक लालबर्रा सहित बालाघाट जिले में हल्की वर्षा, आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। इस अवधि में आसमान में हल्के बादल छाए रहने और मौसम में नमी व हल्की ठंडक बढ़ने की संभावना भी है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।