सतना में लोकायुक्त का छापा, GST इंस्पेक्टर ₹20 हजार घूस लेते रंगेहाथों गिरफ्तार, सर्किट हाउस में कार्रवाई जारी
रीवा लोकायुक्त टीम ने सतना के केंद्रीय राजस्व भवन में छापा मारकर GST इंस्पेक्टर कुमार सौरभ को ₹20 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ लिया है । GST इंस्पेक्टर कुमार सौरभ ने मझगवां के व्यापारी बृजेश शर्मा से केस सेटलमेंट के नाम पर ₹60 हजार की रिश्वत मांगी थी । बुधवार की दोपहर 1 लोकायुक्त टीम आरोपी कुमार सौरभ को सर्किट हाउस लाकर पूछताछ कर कार्रवाई कर रही है ।