गढ़वा विंढमगंज मुख्य मार्ग पर रमना पावर सबस्टेशन के पास बुधवार को सुबह करीब 10बजे हाईवा और टीपर की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।हादसे में दोनों गाड़ियों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के अनुसार, हाईवा गाड़ी नगर की ओर जा रही थी, तभी विपरीत दिशा से आ रही टीपर से टकरा गई। दुर्घटना के बाद आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए।