हरिद्वार: भूपतवाला में सड़कों पर उतरे लोगों ने सीवर लाइन डाल रही एजेंसी के कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन
अनियमित और धीमी गति से डाली जा रही सीवर लाईन से भड़के भूपतवाला के लोगों ने गुरुवार दोपहर 2 बजे करीब एजेंसी कार्यालय पर जमकर हंगामा काटा। लोगों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर एजेंसी की शिकायत की। लोगों का कहना है कि बरसात के इस मौसम में सड़कों पर बने गड्ढे में लोग गिरकर कर घायल हो रहे हैं, बावजूद इसके एजेंसी की लापरवाही बनी हुई है।