डुमरी: गनीदरा गांव में जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के बीच हुई बैठक
Dumri, Gumla | Sep 22, 2025 डुमरी प्रखंड के जूरमु पंचायत के मुखिया प्रदीप मिंज ने सोमवार को गनीदरा गांव के ग्रामीणों के साथ बैठक की।बैठक में मुखिया ने ग्रामीणों को गांव के विकास कार्यों की जानकारी दी और उनकी समस्याओं को सुना।ग्रामीणों ने मुखिया के समक्ष बिजली, पानी और आवास जैसी बुनियादी सुविधाओं को जल्द पूरा करने की मांग रखी।साथ ही सुशीला असुर ने कुपोषित बच्चों के बारे में बताया गया।