घंसौर: घंसौर नगर के मुख्य बाजार में अक्सर लगता है जाम
Ghansaur, Seoni | Sep 21, 2025 घंसौर नगर की मुख्य बाजार मे लग जाता है जाम बाहर पार्किंग की सही व्यवस्था न होने से लोगों को रोजाना जाम और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है सबसे ज्यादा दिक्कत रेलवे ब्रिज से लेकर बाजार तक होती है लोगों द्वारा रोड पर वाहन खड़े, कर दिए जाते हैं जिसके कारण मुख्य सड़क पर लग जाता है जाम पार्किंग स्थल ना होने से अक्सर वाहन रोड पर खड़ा कर दिए जाते हैं,