सूर्यपुरा: चवरिया गांव से गुजरे काव नदी में डूबने से एक किशोर की मौत हुई
सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के चवरिया गांव से गुजर रहे काव नदी में डूबने से एक किशोर की हुई मौत । रविवार को 05 बजे थानाध्यक्ष चंदन कुमार भगत ने बताया कि छठ व्रत को लेकर थाना क्षेत्र के चवरिया निवासी जयराम सिंह का 15, वर्षीय पुत्र मंजीत कुमार घर में हो रहे छठ व्रत को लेकर काव नदी के तट पर घाट बनाकर स्नान कर रहा था कि गहरे पानी में जाने के कारण डूब गया जबकि गांव