बारुन: बारुण ब्लॉक मुख्यालय में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत रंगोली व दीपोत्सव का हुआ आयोजन
स्वच्छ भारत मिशन के तहत चल रहे स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को बारुण ब्लॉक मुख्यालय परिसर में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान दीपोत्सव भी मनाया गया और स्वच्छता का संदेश दिया गया. जिसे समन्वयक स्मिता कुमारी ने नेतृत्व किया.बताया गया कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 17 सितम्बर से लेकर 02 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है.