काको: सिर्फ ₹5 के लिए सब्जी विक्रेता की हत्या, आरोपी बिक्की पटेल पर FIR दर्ज, ठेकेदार की भूमिका की होगी जांच
Kako, Jehanabad | Sep 18, 2025 काको में बुधवार शाम मात्र पांच रूपये चुंगी की लेकर एक सब्जी विक्रेता मोहसिन आलम को हत्या कर दी गई थी तो इस संबंध में थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ने गुरुवार शाम करीब 7 बजे जानकारी दी कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मृतक के परिजनों के लिखित आवेदन पर आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। एवं गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है।