बमोरी: म्याना पुलिस ने अशोकनगर जिले में 32 साल पुराने हत्या के मामले में फरार आरोपी को पकड़ा
Bamori, Guna | Nov 22, 2025 गौरतलब है कि वर्ष 1993 में अशोकनगर जिले के शाढ़ौरा थानांतर्गत हत्या के एक मामले में आरोपी माधौ सिंह पुत्र दौलत सिंह शिकारी निवासी ग्राम दरेसी थाना शाढ़ौरा जिला अशोकनगर के न्यायालयीन कार्यवाही से लगातार फरार रहने पर माननीय न्यायालय अशोकनगर से आरोपी माधौ सिंह शिकारी की गिरफ्तारी हेतु वर्ष 2002 में स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था । इसके साथ ही वारंटी माधौ l