आठनेर: नगर के अम्बा देवी मंदिर में 12 क्विंटल आटे की पूड़ी बनी, महाआरती व भंडारे में 10 हजार से अधिक लोग शामिल हुए
Athner, Betul | Oct 6, 2025 आठनेर नगर के बाजार चौक स्थित अम्बा देवी मंदिर में शरद पूर्णिमा पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया ।नगर वासियों की ओर से करीब 12 हजार लोगों का भोजन तैयार किया। सुबह से ही सभी श्रद्धालु भोजन तैयार करने में जुटे रहे। विशाल भंडारा में करीब 12 क्विंटल आटे की पूड़ी दो सब्जी, चावल और खीर का भोजन तैयार किया। वही महाआरती और भणडांरें में 10 हजार से अधिक लोग शामिल हुए।