सोनो: धपरी–जामूखरैया मुख्य मार्ग बदहाल, गड्ढों में भरे पानी से बढ़ रहा दुर्घटनाओं का खतरा
Sono, Jamui | Nov 28, 2025 झाझा प्रखंड के धपरी–जामूखरैया मुख्य मार्ग की हालत बेहद जर्जर हो गई है। पांडेडीह गांव के समीप सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिनमें नाले का पानी भर जाने से राहगीरों के लिए खतरा बढ़ गया है। बाइक व ई-रिक्शा चालक गड्ढों का अंदाज़ा नहीं लगा पाते और आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। शुक्रवार को 2:00 बजे स्थानीय निवासी बिकाश पांडे, पवन पांडे सहित कई ग्रामीणो