पुनासा: तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी में डूबे 3 युवक, बाल-बाल बची जान
Punasa, Khandwa | Oct 10, 2025 युवक किनारे पर डूब रहा था, बहाव तेज होने के कारण डूबने लगा। उसे मैंने तत्काल नाव भेज कर बचाया। तीसरे को बचाकर बाहर निकाला तो उसने कहा कि बचाकर कोई अहसान थोड़ी किया है। इस पर घाट पर मौजूद कुछ श्रद्धालुओं ने नाराज होकर उसकी पिटाई भी की। इतने में तीनों वहां से भाग निकले। जानकारी शुक्रवार शाम 6 बजे के लगभग प्राप्त हुई