टेहरोली: भसनेह में साधन सहकारी समिति में खाद की किल्लत, निराश होकर लौट रहे किसान
तहसील टहरौली के ग्राम भसनेह स्थित साधन सहकारी समिति में खाद की किल्लत से किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है | ग्रामीण किसानों का कहना है कि वह सुबह 4 बजे से ही भूखे पेट लाइन में लग जाते हैं | लेकिन घंटों इंतजार करने के बाद भी खाद नहीं मिल पाती | किसानों का आरोप है कि समिति पर खाद की आपूर्ति पर्याप्त नहीं हो रही है | जिससे वह परेशान हैं |