मोदनगंज: किशोर को मरा समझ ग्रामीणों ने एनएच 33 पर किया जाम, बाधित रहा आवागमन
पाली मोर के समीप किशोर को मरा समझ कर ग्रामीणों ने सड़क पर रखकर जाम कर दिया जिसके कारण एन एच33 पर 2 घंटे तक आवागमन बाधित रहा। बाद में किशोर के शरीर में हरकत आने के बाद उसे सदर अस्पताल ले जाया गया है। परिजनों ने बताया कि ट्रांसफार्मर के स्टेक में बिजली प्रवाहित हो जाने के कारण यह घटना घटी थी।