जे .एस. एस. सी. की परीक्षा में चाईबासा के गांधी टोला निवासी पदम प्रसाद गुप्ता की छोटी पुत्री रानी गुप्ता के चयन होने पर रौनियर वैश्य संघ चाईबासा द्वारा उनके आवास में मोमेंटो व पुष्प गुच्छ प्रदान कर रानी गुप्ता को सम्मानित किया गया। संघ के संरक्षक अधिवक्ता राजाराम गुप्ता ने कहा कि रानी गुप्ता ने रौनियर समाज एवं शहर को अपनी उपलब्धि पर गौरांवित किया है।