चन्द्रपुरा: चंद्रपुरा के संडे मार्केट में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, कोई हताहत नहीं
चन्द्रपुरा थाना क्षेत्र के सन्डे मार्केट निवासी बिट्टू सरदार के घर मे शानिवर की सांध्य लगभग 7 से 8 बजे रात को अचानक आग लग गयी। आग के धुवा देखक अगल बगल के लोगो ने इसकी सूचना घर के मालिक बिट्टू सरदार को दिए जो अपने दुकान में थे। वही आग की सूचना चन्द्रपुरा थाना को भी दिया गया। प्रसासन और स्थानिए लोगो की मददत से आग पर काबू पाया गया वही अग्नि समन का गाड़ी आकर