आंवला: आंवला में ट्रैक्टर-टेंपो की टक्कर, दावत में जा रहे 4 लोग घायल, जिनमें 2 बच्चे और 2 महिलाएं शामिल
आंवला में सोमवार को दोपहर एक बजे बदायूं मार्ग पर एक ट्रैक्टर और टेंपो की टक्कर हो गई। इस हादसे में टेंपो में सवार चार लोग घायल हो गए, जिनमें दो बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं।घायलों की पहचान आंवला कस्बा के मोहल्ला फूटा दरवाजा निवासी अनवरी, शमा और उनके दो बच्चों आरिफ व अल्तमस के रूप में हुई है।