गोइलकेरा: गोइलकेरा के गुलरूवा गांव में वार्षिक वनभोज कार्यक्रम आयोजित, मुखिया व प्रखंड अध्यक्ष सहित अन्य लोग रहे मौजूद
गोइलकेरा प्रखंड की तरकटकोचा पंचायत के मुखिया सह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष गणेश बोदरा के नेतृत्व में गुलरूवा गांव में बुधवार को आदिवासी हो मुंडा एकता समिति के बैनर तले वार्षिक वन भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका समापन बुधवार शाम पांच बजे किया गया। इस मौके समिति के विस्तार को लेकर चर्चा की गई।