वज़ीरगंज: वजीरगंज के कुर्किहार में चोरों ने पूर्व मुखिया के घर को बनाया निशाना, पुलिस जांच में जुटी
Wazirganj, Gaya | Sep 23, 2025 वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्किहार गांव में एक घर में भीषण चोरी हो गई। चोरों ने पूर्व मुखिया भूषण सिंह के घर को निशाना बनाया और दो कमरों से लगभग तीन लाख से उपर की चोरी कर ली। चोर मध्य रात्रि लगभग एक बजे घर में घुसे और कमरों में रखे गोदरेज को खंगाल डाला, इस दरम्यान एक कमरे में मुखिया पुत्र सोये हुए थे, जिन्हें शायद कोई नशीली स्प्रे दवा दे दी गई,