औरंगाबाद: क्षत्रिय नगर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर अज्ञात वाहन ने वृद्धा को रौंदा, घटनास्थल पर हुई दर्दनाक मौत
औरंगाबाद शहर के क्षत्रिय नगर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर मंगलवार की देर शाम अज्ञात वाहन ने एक वृद्धा को रौंद दिया और तेजी से फरार हो गया। अज्ञात वाहन के रौंदे जाने से वृद्धा की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग वृद्धा को जीवित समझकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। मगर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।