मऊ: चित्रकूट दीपदान अमावस्या मेले में दुल्हन की तरह सजी चित्रकूट नगरी, जगह-जगह हो रहे संस्कृति कार्यक्रम
Mau, Chitrakoot | Oct 19, 2025 चित्रकूट दीपदान अमावस्या मेले में जिला प्रशासन द्वारा धर्म नगरी चित्रकूट को दुल्हन की तरह सजाया गया है। श्रद्धालुओं के स्वागत और उन्हें आकर्षित करने के लिए चौराहों और तिराहाओं पर भव्य स्वागत गेट बनाए गए हैं। दीपदान अमावस्या मेले में करीब 30 से 40 लाख श्रद्धालु चित्रकूट पहुंचते हैं। धर्मनगरी के सजावट का आकर्षक वीडियो आज रविवार की शाम 4:00 बजे बनाया गया है।