बिरला फैक्ट्री में मशीन का पट्टा टूटने से चौकीदार घायल, प्रबंधन बेपरवाह, थाने में रिपोर्ट दर्ज
सतना की बिरला फैक्ट्री के अंदर चौकीदारी करते समय मशीन का पट्टा टूटकर चौकीदार रामगोपाल चौधरी के सिर में गिरने से घायल हो गया । फैक्ट्री प्रबंधन ने चौकीदार रामगोपाल का ईलाज नहीं कराया और मांगने पर मुआवजा भी नहीं दिया । नाराज चौकीदार रामगोपाल बिरला फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ सोमवार की दोपहर 1230 बजे रिपोर्ट दर्ज कराने कोलगवां थाने पहुंचा है ।