मजदूर के नाम पर फर्जी लोन पास करने का मामला सामने आया है इसका पता मजदूर को बुधवार दोपहर 2 बजे उस समय लगा जब वह अब स्कूटी फाइनेंस कराने के लिए एक शोरूम पर पहुंचा जब शोरूम के फाइनेंस विभाग ने परमाल सिंह की सिबिल को देखा तो पता चला कि उस पर पहले से ही 6 लाख से ज्यादा के दो लोन चल रहे हैं मजदूर परमाल सिंह का कहना है कि उसने कभी न तो लोन लिया है न हीकागजात दिएहै