उमरेठ: खिरसाडोह में कार और बाइक की भिड़ंत में दो युवक घायल, बीज खरीदकर कोसमी लौट रहे थे
बीज खरीदर कोसमी अपने घर जा रहे दो युवक खिरसाडोह में दुर्घटना का शिकार हो गए। घटना शुक्रवार को छह बजे की बताई जा रही है। दोनों युवक बाईक से बीज खरीदने आए थे। बीज खरीदकर जाते समय उनकी बाईक कार से भिड गई। गंभीर अवस्था में इन्हें अस्पताल लाया गया। इनमें से एक को गंभीर अवस्था में 7 बजे छिंदवाडा रिफर किया गया।