कुलपहाड़: मिशन शक्ति अभियान 5.0 की सफलता, पनवाड़ी में नाराज़ होकर घर से निकली बच्ची को सुरक्षित परिजनों से मिलाया गया
27.09.2025 को वादी द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री के घर से बिना बताए कहीं चले जाने के संबंध में थाना स्थानीय पर धारा 137(2) BNS में अभियोग पंजीकृत कराया था। मिशन शक्ति टीम ने त्वरित संज्ञान लिया एवं तत्काल कार्रवाई करते हुए अथक प्रयासों से आज दिनांक 28.09.2025 को उक्त लड़की को सुरक्षित बरामद कर लिया।समझा बुझा कर घर वालों के सुपुर्द किया गया।