सरदारपुर: दसाई में ग्रामीणों पर हमला करने वाले बंदर को वन विभाग ने पकड़ा, कई लोगों को कर चुका था घायल
ग्राम दसाई में आतंक मचा रहे एक बंदर को आखिरकार वन विभाग की टीम द्वारा करीब एक घण्टे की मशक्कत के बाद पकड़ लिया गया। वन विभाग की टीम बंदर को सुरक्षित स्थान पर छोड़ने के लिए अपने साथ ले गई। दरअलस बीते कई दिनों से ग्राम दसाई में एक बंदर के आंतक से लोग परेशान थे। बंदर राह चलते लोगो को काट लेता था तथा लोगो को घायल कर देता था।