ठीकरी: फत्यापुर में बाइक सवार ने पैदल राहगीर को मारी टक्कर, ज़िला अस्पताल किया रैफर
Thikri, Barwani | Nov 20, 2025 ग्राम फत्यापुर में बुधवार रात एक बाइक चालक ने पैदल राहगीर को टक्कर मार कर गंभीर घायल कर दिया, घायल व्यक्ति को आसपास मौजूद लोगों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तलवाड़ा डेब पहुंचाया गया इस दौरान घायल व्यक्ति की पहचान गोरू पिता ठाकुर निवासी मुंडियापुरा के रूप में हुई है जिसके सर मैं गंभीर चोटें आई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रैफर किया गया है।