खुरई: निर्तला गांव से 18 वर्षीय बेटी लापता, पिता ने देहात थाने में रिपोर्ट लिखाई, पुलिस तलाश में जुटी
Khurai, Sagar | Jan 31, 2026 शनिवार शाम 5 बजे देहात थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार निर्तला गांव निवासी आनंद अहिरवार ने रिपोर्ट लिखाई कि शुक्रवार को जब उसकी खेत में मजदूरी करने गई थी वह दो बच्चों के साथ छत पर था तभी उसकी 18 वर्षीय बेटी कुसुम बिना बताये कहीं चली गईं सभी जगह तलाशने पर नही मिली तो रिपोर्ट लिखाई, पुलिस ने गुमशुदी का मामला दर्ज कर तलाश प्रारम्भ की