मैनपाट: मैनपाट तराई क्षेत्र के दौरे में सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने विभिन्न स्कूलों का किया औचक निरीक्षण
मिली जानकारी अनुसार आज दिन सोमवार समय 11 बजे मैनपाट विकास खंड के तराई क्षेत्र के दौरे में रहे सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी जॉनसन बड़ा वही विभिन्न स्कूलों का किए औचक निरीक्षण जहा कमी पाई गई वहा सक्त कड़ाई किए साथ ही रजखेता के कोरवा आश्रम स्कूल पहुंचे वही बच्चों की चल रही परीक्षा का जायजा भी लिए जिसके बाद अन्य स्कूल निरीक्षण के लिए निकल पड़े