देवास नगर: रेत का अवैध उत्खनन करने पर दो एफआईआर दर्ज
रेत का अवैध रूप से उत्खनन करने पर दो एफआईआर दर्ज देवास 15 सितम्बर 2025/देवास जिले के फतेहगढ़ घाट पर रेत का अवैध रूप से उत्खनन करने पर सतवास थाने में आरोपी संजय पिता कनीराम नायक निवासी ग्राम बोरकुंडिया तथा निसार शेख निवासी ग्राम अतवास के विरूध्द एफआईआर दर्ज की गई है। मंगलवार शाम 5 बजे तहसीलदार सतवास ने बताया कि उनके द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान फत