जयपुर: पुलिस थाना मुहाना की बड़ी कार्रवाई, फैक्ट्री में चोरी करने वाले गैंग के 3 शातिर चोर टवेरा गाड़ी के साथ गिरफ्तार
Jaipur, Jaipur | Sep 17, 2025 चोरी की वारदात करने वाले तीन मुलजिम चैनपुरा टोंक निवासी राजूदास स्वामी वे निमेड़ा फागी निवासी महेंद्र मीणा व लोहार निवाई निवासी निर्मल सिंह उर्फ कान्हा को चोरी के माल के साथ एक टवेरा गाड़ी भी पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लि है। राजूदास सांगानेर सदर में चर्चित मोहन गुर्जर पर फायरिंग करने वाला मुख्य आरोपी रहा है। राजू दास पर जयपुर शहर में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है।