मलारनाडूंगर: मलारना स्टेशन पर डूंगरी बांध विरोध आंदोलन संघर्ष समिति की विशेष बैठक का आयोजन, आंदोलन को और मजबूती देने का लिया संकल्प
आज मलारना स्टेशन भेरूजी मंदिर प्रांगण में हुई । बैठक की अध्यक्षता भरत लाल मीणा जोड़ली ने की, जबकि गोपाल गुर्जर बिलोली ने उपाध्यक्ष के रूप में संचालन किया। बैठक में हाल ही में हुई चकेरी महापंचायत की समीक्षा की गई। पंचायत की सफलता और उसमें आई कमियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए आगामी महापंचायतों में सुधार के ठोस निर्णय लिए गए। विशेष बैठक में डूंगरी बांध विरोध